समाचारहवा के माध्यम से एक दूसरे तक पहुंचकर जानलेवा बन जाती है...

हवा के माध्यम से एक दूसरे तक पहुंचकर जानलेवा बन जाती है टीबी

9453821310- आज दिनांक 15 अक्टूबर 2018 को पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद मिर्जापुर के कछवा अंतर्गत कनक सराय गांव के विंध्य महिला महाविद्यालय पर टीबी विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्यालय के छात्राओं एवं कर्मचारियों के बीच क्षय रोग के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया। उक्त कार्यक्रम में कछवा के एस टी एल एस समरेंद्र यादव द्वारा छात्राओं को टीबी रोग के लक्षणों व सरकारी दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। वहीं जिला मुख्यालय से आए हुए डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा इस जागरूकता अभियान अंतर्गत बताया गया कि यह बीमारी पूरे विश्व में सबसे भयानक बीमारी है क्योंकि यह बीमारी हवा के माध्यम से एक दूसरे तक पहुंचकर जानलेवा बन जाती है। सतीश यादव द्वारा जानकारी देने के क्रम में उपस्थित लोगों को बताया गया कि टीबी रोग से प्रभावित व्यक्तियों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रो पर निशुल्क जांच की सुविधा के साथ-साथ रोगी को निशुल्क दवा भी दी जाती है। साथ में चिन्हित रोगी के खाते में पूरे इलाज अवधि तक ₹500 प्रतिमाह सरकार द्वारा देने का भी प्राविधान है। सतीश द्वारा छात्राओं से अनुरोध किया गया कि आप लोग कहीं भी किसी भी जाने अनजाने व्यक्ति को यदि बताए गए टीवी के लक्षणों से प्रभावित पाती हैं तो उन्हें उपरोक्त सरकारी निशुल्क सरकारी सुविधा दिलाने हेतु मार्गदर्शन करते हुए जनपद को टीवी मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें। उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह व सीमा सिंह एकता सिंह दिवाकर उपाध्याय एवं संतोष शास्त्री के अलावा कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसटीएस प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं