समाचारहस्तशिल्प कला उद्योग को बढ़ावा-अनुप्रिया पटेल

हस्तशिल्प कला उद्योग को बढ़ावा-अनुप्रिया पटेल

आज दिनांक 24.02.2018 वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हस्तकलां सहयोग शिविर का आयोजन शिव वाटिका, भरपुरा, चुनार में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल पहुंची, सहायक निदेशक हस्तशिल्प चुनार बी0एन0 सिंह ने केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया। बतौर मुख्य अतिथि अनुप्रिया ने हस्तशिल्पियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार हस्तशिल्प कला उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है, हमारे देश भारत में हस्तकलाओं की परम्परा जितनी पुरानी है उतनी ही विविधताओं से भरी हुई है। श्रीमती पटेल ने कहा कि आने वाली पीढियों के लिए पारम्परिक कलाओं को भी कभी न खत्म होने वाली विरासत को तैयार करना है मुझे पता है, आप लोेग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, हस्तकलां उद्योग के बढावे के लिए स्वचलित उपकरणों सब्सिडी के द्वारा बढावे के लिए जल्द वस्त्र मंत्री स्मृति जूबिन इरानी से मिलकर जिले में हस्तकला उद्योग के बढ़ावे के लिए बात करूंगी। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हस्तकला कामगारों को कार्ड वितरित किया, हस्तकला सहयोग शिविर में मुख्य रूप से रमाकांत पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल (एस), भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, डा0 अनिल सिंह पटेल, मेघनाथ पटेल, समर्थ सिंह सभासद चुनार, राधेश्याम पटेल, अनिल कुमार सिंह, राजकुमार पटेल, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं