मड़िहान
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान मे शनिवार की दोपहर शोलर लाइट का पोल खड़ा करते समय एचटी तार पर गिर पड़ा।उस समय तार में इग्यारह हजार वोल्ट का करेंट प्रवाहित हो रहा था।सोलर का पोल पकड़े दोनों युवक चपेट में आते ही धू धू कर जलने लगे।दोनों को जलते देख और साथी भाग खड़े हुए।शोरगुल होने पर स्थानीय कर्मचारियों ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल के लिए स्थांतरण कर दिया।एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान मे सौर उर्जा लाईट लगानें के लिए एक ठीकेदार के माध्यम से लगभग आधा दर्जन मजदूर लगे थे।इसी दौरान बदायूं जिला निवासी पवन बत्तीस वर्ष व बिपिन चौबीस वर्ष पुत्र महेंद्रपाल सोलर लाईट का पोल खड़ा कराने के लिए पोल को पकड़कर खड़े थे।अन्य मजदूरो की लापरवाही के चलते रस्सी टूट गया।अचानक ग्यारह हजार बोल्टेज के तार पर पोल गिर पड़ा।करेंट उतरने से पोल पकड़े दोनों मकैनिक झुलस गए।