मड़िहान
करेंट से छात्र की मौत
लालगंज थाना क्षेत्र के लेदूकी नवतोरवां गांव निवासी रामराज कोल का पुत्र सुनील13वर्ष मंगलवार की दोपहर मोबाईल चार्जर लगाते समय उतर रहे हाईबोल्टेज करेंट से बोर्ड में चिपक गया।जानकारी होने पर आनन फानन में परिजन किसी तरह बोर्ड से छुड़ाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा ले गए।चिकित्सक तो नहीं मिले किन्तु अस्पताल पर उपस्थित कर्मचारियों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
होम समाचार