राजनीतिहाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ कर दिया जाएगा-सुनील कुमार पांडे

हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ कर दिया जाएगा-सुनील कुमार पांडे

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे मिर्जापुर

बिजली कटने के बाद मोबाइल की रोशनी में किया अपार भीड़ को संबोधित

मीरजापुर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह शनिवार की रात मिर्जापुर के सबरी हयात नगर नुक्कड़ सभा मे पंहुचे। उन्होंने नगर निकाय चुनाव के जनसभा को संबोधित किया। इस बीच एक मिनट के लिए बिजली कट


जाने के बाद मोबाइल की रोशनी में संबोधित करते दिखाई दिए। सांसद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार पांडे को भारी मतों से जिताने की अपील की। साथ ही सबरी स्थित जनसभा में पहुंची अपार भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि आप की अपार भीड़ निश्चित रूप से यह साबित करती है कि आपने सुनील पांडे को जिता दिया है।
उन्होंने कहा कि यदि आम आदमी की पार्टी नगर निकाय चुनाव में आती है तो मिर्ज़ापुर नगर वासियों का हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ कर दिया जाएगा, और दिल्ली मॉडल पर मिर्ज़ापुर नगर का विकास किया जाएगा। उन्होंने जनसभा को यह विश्वास दिलाया कि आम आदमी की पार्टी नगर निकाय चुनाव में जीतने पर मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाएगा। एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने महिला पत्रकार के मामले को लेकर कहा उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। पंजाब में महिला पत्रकार की हुई गिरफ्तारी को लेकर कहा कि उसको गलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है। मुकदमा के आधार पर कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा। उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं। महिला खिलाड़ी बैठे धरने को लेकर कहा प्रधानमंत्री को चुप्पी तोड़नी चाहिए। कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली और द केरल फिल्म को लेकर कहा की मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं हमारे पूजनीय भगवान किसी संगठन और दल से बहुत बड़े हैं। कृपा करके उनकी तुलना किसी संगठन से न कीजिए। दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के धरने पर को लेकर कहा प्रधानमंत्री जिन्हें बेटी कहते हैं अपने परिवार का सदस्य कहते हैं उन लोगों को भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही है। उनके साथ बदसलूकी की जा रही है। प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। उनके सांसद कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री कहेंगे तो हम इस्तीफा दे देंगे तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं कह रहे हैं । अगर कोई मुकदमा दर्ज हुई है उसकी जांच आगे क्यों नहीं बढ़ रही है। पहलवनों, खिलाड़ियों की जो मांगे हैं उसको प्रधानमंत्री को सुनना चाहिए वरना उनकी बेटी बचाओ का नारा खोखला साबित होगा। कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली और द केरल फिल्म को लेकर कहा की मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं हमारे पूजनीय भगवान किसी

संगठन और दल के बहुत बड़े हैं। कृपा करके उनकी तुलना किसी संगठन से न कीजिए। कभी आपलोग कहते है बजरंगबली दलित हैं फिर करते हैं आदिवासी हैं उनकी जाति बताने काम करते हैं। कभी पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कहते सीता मैया टेस्ट ट्यूब बेबी थी, कभी मुख्यमंत्री शिवराज जी कहते हैं मोदी जी राम है अमित शाह जी हनुमान हैं यह सब बंद कीजिए भगवान की तुलना किसी व्यक्ति से करना भगवान की अपमान है बजरंग दल की तुलना बजरंग बली से करना यह गलत है। खुद भारतीय जनता पार्टी ने गोवा में राम सेना के नाम के एक संगठन पर बैन लगाया है। भगवान राम का अपमान किया। शिवसेना को धोखा दिया है। महाराष्ट्र में भगवान शिव का अपमान कर दिया। एक नकली बहस चलाई जा रही है। भगवान का अपना एक अलग स्थान है। राजनीति दलों मंचो का एक अलग स्थान है।
पत्रकार वार्ता के दौरान सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार गण मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं