9453821310-सड़क दुर्घटना से होने वाले भयानक त्रासदी से बचने के लिए तमाम यातायात नियमावली बनाई गई है ।लेकिन उसके बावजूद आए दिन सड़क हादसों में मौत की घटना के इजाफा ने सभी को झकझोर कर रख दिया है ।बढ़ती हुई सड़क हादसे की चिंता की वजह से उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने इस हादसे पर नियंत्रण करने का एक और रास्ता निकाला है ,ओमप्रकाश सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया की, परिवहन विभाग इन दिनों स्कूली बच्चों से लेकर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच सड़क हादसे की वजह और इस पर नियंत्रण व निवारण के संबंध में प्रतियोगिता कराने जा रही हैं ।तीन चरणों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है सर्वप्रथम जिले स्तर की प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी सफल होंगे उनको मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा और मंडल स्तर पर सफलता प्राप्त करने के पश्चात वही सफल हुए प्रतिभागी प्रदेश लेवल पर निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को संदेश देंगे की किस तरीके से सड़क पर चलें, यातायात का पालन करें ,जिससे दुर्घटना पर नियंत्रण लगे और बहुमूल्य अनमोल लोगों का जीवन सुरक्षित रहें ।विभाग की पहल की सराहना जहां लोग करते दिखाई दे रहे हैं वहीं कुछ लोगों का मानना है दुर्घटना पर नियंत्रण पाया जा सकता है यदि समस्त कमर्शियल वाहनों में स्पीड नियंत्रण यंत्र लगाया जाए ।परिवहन विभाग के द्वारा जबरदस्त विजई प्रतिभागियों के लिए नगद राशि की घोषणा की गई है।
हादसे की वजह, नियंत्रण व निवारण के संबंध में प्रतियोगिता-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5