समाचारहालिया में चल रहे कथा कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी...

हालिया में चल रहे कथा कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे मौजूद




जनपद मुख्यालय से लगभग 65 किमी0 दूर हलिया विकास खण्ड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरूण सिंह के गाँव बैधा पैतृक निवास के प्राग्ङण में संवत 2079 शुक्ल पंचमी दिनांक 24.02.2023 से फाल्गुन शुक्ल एकादशी 03.03.2023 तक आयोजित स्वामी ज्ञानानन्द सरस्वती महाराज के श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा – यज्ञामऋतम कार्यक्रम के सातवें दिन गुरूवार को श्रीराधा-रूक्मिणी-सीता-परिणयोत्सव का आयोजन किया गया। कथा में माता रूकमणि के विवाह का विस्तार पुर्वक व्याख्यान सुनाया गया। स्वामी ने बताया कि परमात्मा कभी हरण नहीं करता, वह ग्रहण करता है। जब कभी भी मन के कोने में, गृह प्रसाद में, तीर्थ में, देवालय में हमारा सन्त मूर्त होता है तब ईश्वर रूपी वृत्ती प्राप्ति होती है। और साथक के इस काया में सबके साम्राज्य में ईश्वर रूपी वृत्ती प्राप्त होती है वह जो कुछ भी चिन्तन करता है चित्त, मन, प्राण, रूप, रोम वह ईश्वराय रूपी होता है। के साथ-साथ श्रीमद्भागवत के अनेक स्लोक को सुनाते हुए कथा सुनाया। कथा में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। कथा में मुख्य रूप से मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनेन्द्र पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लालबहादुर सिंह, मनोज जायसवाल, जिला महामंत्री भाजपा रविशंकर पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख गजेंद्र सिंह, दिनेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमित पाण्डेय, जगदीश सिंह पटेल, विपुल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे, मण्डल अध्यक्ष पंकज सिंह चन्देल, ज्ञानेश्वर दूबे के साथ क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामवासि उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं