आज दिनांक 20.11.2019 को समय लगभग 10:30 बजे थाना अदलहाट के चौकी नारायनपुर अंतर्गत हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह नियुक्ति चौकी सुकृत जनपद सोनभद्र जो अपने बाइक से बनारस की तरफ जा रहे थे, जिनका शिवशक्ति धर्म कांटा के पास जाइलो वाहन नंबर यूपी 65 डी टी 8483 से एक्सीडेंट हो गया, चौकी नारायनपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उपचार हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी भिजवाया गया, चौकी सुकृत पर सूचना देते हुए उनके परिजनों को भी सूचित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
होम समाचार