समाचारहोगी जल पुलिस की व्यवस्था-विंध्याचल

होगी जल पुलिस की व्यवस्था-विंध्याचल

*विंध्याचल में होगी जल पुलिस की व्यवस्था भेजा गया प्रस्ताव*
अब माँ विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन हेतु आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा हेतु जल पुलिस की व्यवस्था वर्षभर रहेगी, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर महोदय द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। जिसके लिए होने वाले व्यय की व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा विशेष निधि से किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
ज्ञात्तव्य है कि शारदीय एवं चैत्र नवरात्रि मेला में तो जल पुलिस की व्यवस्था होती है किन्तु व्यवस्था न होने पर यहाँ किसी आकस्मिक घटना की संभावना बनी रहती।
उक्त के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर महोदय द्वारा जल पुलिस की व्यवस्था हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र महोदय से पत्राचार किया गया है।
जाहिर है कि वर्ष भर आने वाले दर्शनार्थियों द्वारा गंगा में स्नान के दौरान पैर फिसलने एवं नाव डूबने आदि की घटनाएं आये दिन घटित होती रहती हैं।
इस व्यवस्था के पूर्ण होने के पश्चात माँ विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन हेतु आने वाले दर्शनार्थियों को डूबने से बचाने हेतु एवं गंगा नदी में होने वाली अन्य घटनाओ से सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी, तथा होने वाली घटनाओ को कम किया जा सकेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं