समाचारहोमगार्ड्स कार्यालय, मिर्जापुर के प्रांगण में रक्तदाता जागरूकता गोष्ठी का...

होमगार्ड्स कार्यालय, मिर्जापुर के प्रांगण में रक्तदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कार्यक्रम ” रक्त दाता जागरूकता अभियान ” के तहत जिला होमगार्ड्स कार्यालय, मिर्जापुर के प्रांगण में रक्तदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मिर्जापुर के प्रत्येक ब्लॉक से होमगार्ड्स विभाग के समस्त वैतनिक / अवैतनिक पदाधिकारी जैसे ब्लॉक ऑर्गेनाइजर, कंपनी कमांडर, सहायक कंपनी कमांडर एवं प्लाटून कमांडर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। रक्त कोष मंडलीय जिला चिकित्सालय मिर्जापुर से आए हुए जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने रक्तदान के दौरान होने वाले भ्रांतियों को दूर किया, रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया। श्री गुप्ता ने बताया कि हमारे शरीर में बनने वाले लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल 120 दिन होता है हम चाहे रक्त दान करें या ना करें दिन में व्यस्तता समाप्त हो जाते हैं आपका एक रक्तदान चार लोगों का जीवन बचाता है तथा रक्तदान के दौरान होने वाले जांचों से आपको आने वाले रोगों के बारे में पता चल जाता है। होमगार्ड्स कमांडेंट बी के सिंह ने रक्तदान के अपने अनुभव के बारे में बताया बी के सिंह स्वयं 17 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहते हैं, समाज सेवा के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा बी के सिंह को सम्मानित किया जा चुका है तथा जल्द ही होमगार्ड्स ऑफिस में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए वादा किया। बैठक में स्थानीय तरकापुर ग्रामीण के प्रधान पति के के दुबे उपस्थित भी रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं