समाचारहोलीका फूंक कर लौट रहे थे रास्ते में विपक्षी का घर पड़ा...

होलीका फूंक कर लौट रहे थे रास्ते में विपक्षी का घर पड़ा तो विपक्षी की और से पहले पत्थरबाजी करी गयी-MADIHAAN VIDHAYAK

MIRZAPUR -MADIHAAN विधान सभा के गोलहानपुर इलाके में जश्न में नाचने से मना करने पर शम्सुदीन के परिवार को भारी पड़ा| महिलाओं के साथ मारपीट की गयी और उसके घर में तोड़-फोड़ किया गया| इस घटना से कुछ महीने पहले भी बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक पर इस परिवार की लड़की ने अश्लीलता का आरोप लगा मुक़दमा दर्ज कराया था | कहा जा रहा है की चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर वहां दहशत फ़ैलाने का काम किया | घटना से परिवार में दहसत और इलाके में आक्रोश है| पुलिस ने बताया की चार लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है |

परिवार के मुखिया ने बताया की उसकी बीवी उसकी लड़की व उसका बहु को जबरजस्ती जीत के जश्न में नाचने को कहा गया लेकिन मना करना पुरे परिवार को भारी पड़ा | होली वाले दिन सारा परिवार जिला अस्पताल में दिखा | सक्तेशगढ़ इलाके की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा कायम किया छेत्र में फ़ोर्स निगरानी कर रही है |पुलिस ने जिन लोगो के खिलाफ मुकदमा कायम किया है वो नवनिर्वाचित विधायक के करीबी बताये गए है | इस वक्त हालात सामान्य है |परिवार डरा हुआ है पुलिस ने ४ के खिलाफ जांच शुरू कर दिया है |घटना कल रात ९ बजे का बताया गया है |
हालांकि इस प्रकरण में नवनिर्वाचित विधायक ने कहा की हम घटना के वक्त अहरौरा छेत्र में थे जब जानकारी लिया गया तो पता चला की गाव के कुछ युवक होलीका फूंक कर लौट रहे थे रास्ते में विपक्षी का घर पड़ा तो विपक्षी की और से पहले पत्थरबाजी करी गयी |इतने में कुछ लड़को ने हातापायी किया जिसको बढ़ा चढ़ा कर लोग बता रहे है |बाद में विधायक ने भीड़ को समझाया की गाव में सभी तरीके से रहेंगे |हमारे परिवार पर जो आरोप लगाया गया है वो बेबुनियाद है | विपक्षी को गलतफमी हो गयी की विधायक जीत गए है इस लिए उनके घर के सामने हुड़दंगई करी जा रही है ये सोच कर चेका चलाया गया जो बाद में हातापायी तक पहुच गया ऐसा लगता है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं