समाचारहोली का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद- मिर्जापुर

होली का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद- मिर्जापुर

VIRENDRA GUPTA – पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा आगामी होली पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण मे सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा कर, दिये गये आवश्यक निर्देश| पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा गोष्ठी कर आगामी होली पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण मे सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अब तक की तैयारियों के संबंध मे जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी। उक्त गोष्ठी मे निर्धारित एजेन्डा बिन्दुओ में थानाक्षेत्रों के होलिका का स्थान, चिन्हित संवेदनशील होलिकाओ पर स्वयं थाना प्रभारी की उपस्थिति तथा ट्रबुल मेकर के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, होली के जुलूसो की समीक्षा,विगत 10 वर्षों में होलिका दहन एवं होली के दिन यदि कोई विवाद हुआ तो उसका अध्ययन कर उस स्थान पर विशेष रुप से सर्तक दृष्टि रखने व उस स्थान का भ्रमण करके पुनः निरोधात्मक कार्यवाही करने की समीक्षा । यह आवश्यक नही है कि विवाद उपरोक्त दो तिथियों पर हुआ हो, होली के त्यौहार से सम्बन्धित होली के 10 दिवस पूर्व या 10 दिवस बाद हुआ हो तो उसकी जानकारी करने तथा की गयी तैयारियों (प्रत्येक होलिका वार) की समीक्षा,सर्राफा व्यापारियों/पीस कमेटी/ डिजिटल वॉलंटियर्स/एस-10/ व्यापार मण्डल/हिन्दू / मुस्लिम दोनों धार्मिक सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं की मीटिंग की समीक्षा,चिन्हित विवादित होलिका का विवरण,ट्रबुल मेकर के विरूद्ध दी गयी चेतावनी एवं 107/116 की कार्यवाही की समीक्षा,हल्का प्रभारी / थाना प्रभारी द्वारा भ्रमण किये गये होलिका की समीक्षा,होलिका सुरक्षा समिति का गठन, हल्का सुरक्षा समिति की बीट प्रभारी / बीट आरक्षियों द्वारा की गयी गोष्ठी का विवरण,विद्युत / जलकल / ईओ नगर पालिका /चौकीदार / ग्राम सफाई कर्मचारियों / स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर / एम्बुलेंस कर्मियों (सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सकों से समन्वय एवं गोष्ठी) के साथ की गयी बैठक की समीक्षा,108 (आपातकालिन एम्बुलेंस सेवा) का लोकेशन उनके ड्राईवर का नाम, पता व मो0नं0 की समीक्षा,प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों की सूची,शराबियों एवं जुआरियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा,डी0जे0 / माइक दुकानदारों के साथ की गयी गोष्ठी की समीक्षा,कर्मचारियों की ब्रीफिंग (ड्यूटी के दौरान शराब एवं नशा न करने के सम्बन्ध में) की समीक्षा, टॉप-10 अपराधियों, वन माफिया, खनन माफिया, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, इनामिया अपराधियों पर नकेल लगाने हेतु समुचित विधिक कार्यवाही निगरानी व चेकिंग, पुराने अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की कड़ी निगरानी व चेकिंग, जेल से छूटे अपराधियों चोरी, लूट व नकबजनी के अपराधियों के विरुद्ध प्रिवेन्टीव कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये ।थाना प्रभारी मड़िहान को अपने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो की पूरी जानकारी व उससे संबंधित विवरण रखने के कारण रुपये 2500 से पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, जेलर जिला जेल मीरजापुर, प्रतिसार निरीक्षक, आरआई रेडियो, स्वाट टीम प्रभारी, अपराध शाखा प्रभारी, अग्निशमन अधिकारी, जीआरपी व रेलवे पुलिस के अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी सहित समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं