समाचारह्रदय रोग के विभिन्न लक्षण -डॉक्टर पंकज कुमार शर्मा

ह्रदय रोग के विभिन्न लक्षण -डॉक्टर पंकज कुमार शर्मा

मिर्जापुर नटवा स्थित पॉपुलर अस्पताल में ह्रदय रोगियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें डॉक्टर पंकज कुमार शर्मा ने सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह दिया व आवश्यक दवा व जांच के बाद स्वस्थ रहने की भी सलाह के साथ-साथ डॉक्टरों द्वारा नियमित परीक्षण की भी सलाह दी। कितनी मात्रा में फैट एक सामान्य व्यक्ति को व कार्डियोवैस्कुलर प्रॉब्लम की चपेट में आए हुए मरीजों को लेना चाहिए इसकी जानकारी के साथ साथ हृदय रोग के लक्षण के बारे में भी बताया ।कहा कि यदि छाती में दर्द या भारीपन हो सांस फूलने की शिकायत आ रही हो दिल की धड़कन बढ़ जाने की बात ,घबराहट ,बेचैनी ,ठंडा पसीना व अत्यधिक थकान लगना पैरों में सूजन आना अचानक बेहोश हो जाना और चक्कर आ जाने की लक्षणों को हल्के में ना लें ।जब इस तरीके के लक्षण हो तो डॉक्टर से संपर्क अवश्य करना चाहिए ।इस वक्त हृदय से संबंधित तमाम रोग चाहे वह ब्लड प्रेशर हो चाहे कोलेस्ट्रोल का असंतुलन हो समस्या बढ़ते बढ़ते विकराल रूप ले लेती हैं ।इसकी उचित सलाह और सही वक्त पर सही दवा व्यक्ति की जान बचा सकता है। डॉक्टर ने स्वस्थ रहने के भी तरीके बताएं जिसमें बताया गया कि नियमित व्यायाम उचित आहार-विहार भोजन व तनाव मुक्त वातावरण के साथ साथ पर्याप्त नींद भी आवश्यक है। अस्पताल के प्रबंधक दीपक मिश्रा ने कहा कि अस्पताल समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विभिन्न चिकित्सीय विशेषज्ञ के द्वारा आयोजित करता रहता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं