समाचारकिसान आनलाईन भी पंजीकरण करा

किसान आनलाईन भी पंजीकरण करा

छानबे। धान क्रय केन्द्र गैपुरा मे खाद्य विभाग द्वारा क्रय केन्द्र बुधवार 1 नवंबर को खोला गया ।पहले दिन 95 कुंतल धान कीखरीद दारी की गयी ।क्रय केन्द्र से 275किसानों को टोकेन दिया गया है ।किसान आनलाईन भी पंजीकरण करा रहेहै । आर एफ सी रविकुमार व जिला खाद्य विपणन अधिकारी रतन शुक्ला ने गैपुरा धान क्रय केन्द्र का नीरीक्षण कर किसानों की सुविधा का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया व साफ सुथरा धान लेने का केन्द्र प्रभारी राम कृष्ण दूबे को आदेश दिया प्रभारी धान क्रय केन्द्र राम कृष्ण दूबे ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए बैठने व पानी की व्यवस्था की गयी है । केन्द्र पर पर्याप्त बोरी व भुगतान कि व्यवस्था है ।किसान केदारनाथ सिंह तिल ई मौआर पहले किसान है जिसने आज 95 कुंतल धान बेचा ।और बताया कि धान क्रय केन्द्र पर कोई असुविधा नही हैं । किसान जटाशंकर पांडे कामा पुर ने बताया कि आनलाइन पंजीकरण कराके फार्म केंद्र पर जमा कर दिया है नंबर आने पर बुलाया जाएगा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं