अंतरप्रांतीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार चोरी के चार अदद मोटर साईकिल व् ०५ किलो ३०० ग्राम नजायज गांजा तथा दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों के एक दर्जन मास्टर चाभियाँ बरामद हुई |अभ्युक्तों ने पूछताछ में बताया की अब तक विभिन्न जनपदों से अनगिनत संख्या में दो पहिया व् चार पहिया वाहन चोरी किये है | हम लोग रात के वक्त चोरी करके रात में ही बिहार राज्य के लिए निकल जाते है और वाहनों को उचित दाम में बेच देते है |गिरफ्तार अभियुक्तगण में चंद्रशेखर चौहान ,अलीनगर नई बस्ती थाना अलीनगर जनपद चंदौली ,अजय चौहान अलीनगर नईबस्ती थाना अलीनगर जनपद चंदौली ,गुप्तशेखर उर्फ़ लोहा पता अलीनगर नई बस्ती थाना अलीनगर जनपद चंदौली व् मौके से फरार शेरू चौहान अलीनगर नई बस्ती चंदौली भागने में सफल रहा |
चोरो के पास से एक अदद अपाचे ,एक अदद टीवीएस स्टार सिटी नीली , एक अदद पल्सर बिना नंबर , एक अदद पैशन प्रो , तीन अदद मोबाईल हैंडसेट , एक दर्जन दो पहिया चार पहिया की मास्टर चाभी ,नाजायज गांजा ५ किलो ३०० ग्राम भी बरामद हुआ |
साथ ही साथ ०१/०५ /२०१७ को थाना चुनार से मुहल्ला दरगाह से रात्रि में एक अदद पिकअप वाहन चोरी किये जाना ,दिनांक १९/२०-०५-२०१७ को रात्रि में थाना चुनार अंतर्गत रोहलपुरा से एक अदद पिकअप चोरी करना ,दिनांक २४/२५-०५-२०१७ को रात्रि में थाना अहरौरा अंतर्गत इमिलिया चट्टी से सफेद रंग की बोलेरो को चोरी किया जाना ,दिनांक २५/२६-०५-२०१७ की रात्रि में थाना चुनार अंतर्गत चेरा का पूरा से काळा रंग की बोलेरो को चोरी किया जाना ,दिनांक २६/२७-०५-२०१७ की रात्रि में थाना विंध्याचल मिर्ज़ापुर अंतर्गत बुलबुल बाग़ कंतित से सफ़ेद रंग की बोलेरो की चोरी किया जाना ,दिनांक ३१-०५-२०१७ / ०१-०६ २०१७ की रात्रि को ग्राम महिमापुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर से सफ़ेद बोलेरो की चोरी किया जाना स्वीकार किया है |
——————————————————————————————————–
*2 शातिर चोर गिरफ्तार*-
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में दि0 07-06-2017 को जनपद मीरजापुर में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर सघन चेकिंग की कार्यवाही कराई गयी, जिसके परिणाम स्वरूप-
1-दिनांक 7/6/17 समय 10.25 को अभियुक्त 1. ज्वाला पटेल पुत्र रामविलास पटेल नि0 महुआबारी,2.जितेन्द्र पटेल पुत्र रामसूरत पटेल नि0 महुआबारी थाना अदहलाट मीरजापुर को प्रभारी थाना अदलहाट उपनिरीक्षक श्री संजय कुमार यादव व आरक्षी सुमित कुमार सिंह आरक्षी बिनय यादव आरक्षी भानु प्रताप यादव आरक्षी जावेद खाॅ थाना अदलहाट पर पंजीकृत मु 0अ0संख्या 231/17 धारा 457/380भादवि 02अभियुक्त मय माल सहित चोरी के 08 मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने न्यायालय भेजा जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी si रामदुलार व उनके टीम द्वारा की गयी
अंतरप्रांतीय वाहन चोर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश-SP MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5