समाचारअंतर्जनपदीय डकैतों के गैंग का सरगना व उसके साथी गिरफ्तार, लूट की...

अंतर्जनपदीय डकैतों के गैंग का सरगना व उसके साथी गिरफ्तार, लूट की रिवाल्वर –MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर पुलिस ने बीजेपी नेता पर किये हमले के हमलावर को गिरफ्तार किया है हमलावर के पास जो असहले मिले वो भी लूट का बताया गया लगभग ४ लाख के कीमत वाली ३२ बोर की वेलवेट इसकोट रिवाल्वर ,एक अद्दद ९ MM की पिस्टल,एक अदद अधकुटी बन्दूक एक मोटरसाइकिल काले रंग की बिना नंबर प्लेट की, व साथ में भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस बरामद किया |जांच के उपरांत रिवॉल्वर भी लूट की बताईए गयी है पुलिस ने बताया की लाइसेंसी रिवाल्वर को दिनांक २३/१२/२०१६ को लूटा गया था जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जाल बिछाया तो अकोढी गाव निवासी थाना विंध्याचल के तीन अपराधीयो को पुलिस ने धार दबोचा और लूटी गयी रिवाल्वर और बीजेपी नेता विपिन कुमार पर जानलेवा हमला करने वालो को ,काला नकाब से ढकते हुए, मामले को बेनकाब किया आपको बता दे की बीजेपी नेता पर जिस दिन हमला हुआ था उस दिन मिर्ज़ापुर सिटी क्लब में हो रहे बीजेपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम(6/12/16) से नेता विपिन लौट रहे थे रास्ते में अकोढी के पास बदमासो के द्वारा लूटने की नियत से पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोडा गया था आज गिरफ्तारी संभव हो पाया |SP कलानिधि नाइटहनी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ५००० का इनाम दिया गया ताकी पुलिस कर्मीयो का हौसला बुलंद रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं