अंतर्जनपदीय दंगल देखने पहुंचे बसपा के महारथी -MIRZAPUR

192

मिर्ज़ापुर जसोवर पहाड़ी पर आज अंतरजनपदीय दंगल का कार्यक्रम हुआ जिसमे दूरदराज से आये पहलवानों से मिर्ज़ापुर के पहलवानों का कुश्ती आजमाइश हुआ ।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मिर्जापुर भदोही के पूर्व MLC विनीत सिंह उर्फ़ श्याम नारायण सिंह , बहुजन समाज पार्टी के लोकप्रिय नेता परवेज खान ,जिला पंचायत सदस्य भगवानदास व् अन्य राजनेतिक दलो के चर्चित चेहरे मौजूद रहे ।विनीत सिंह ने बताया की इस तरीके के कार्यक्रम से नवयुवकों के अंदर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है । चूंकि ये मनोरंजन का अति प्राचीन साधन भी रहा है ।इससे क्षेत्र के लड़कों के अंदर की प्रतिभा भी निखरती है और यही प्रतिभा आगे चलकर राष्ट्रिय व् अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति में तब्दील होती है ।परवेज खान ने बताया की मिर्ज़ापुर का यह कार्यक्रम दूर दराज तक अपनी पहचान बनाएगा क्योंकि इसमें राजस्थान ,दिल्ली ,उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यों से व् अन्य गैर राज्यों से पहलवान अपनी शक्ति का व् अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है ।निश्चित रूप से कार्यक्रम के आयोजक जंहा बधाई के पात्र है ,वंही ये सारे दंगल खिलाड़ी हमारे राष्ट्र के होनहार पूंजी है जो अपनी अलग पहचान बनायेगें ।ऐसे कार्यक्रम से खिलाड़ियों का व् खिलाडियों के प्रति जनता का स्वस्थ्य वातावरण व् खुशनुमा माहौल तैयार होने में सार्थक साबित होता है ।