वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल की सादगी और जनपद वासियों के प्रति कटिबद्धता ने उनके कद को और भी ऊंचा कर दिया है ।उपरोक्त बातें जनपद मिर्जापुर के महत्वपूर्ण चौराहा घंटाघर में चर्चा के दौरान सुनी गई ।चर्चा के मुताबिक चौराहे पर माहिर वोटरों व राजनीतिक विद्वानों ने जनपद के विकास के लिए कराए गए हर बातों को बड़ी ही बारीकी से रख रहे थे ।तमाम अन्य दल के समर्थक लोग भी मौजूद थे ज्यादा संख्या वोटरों की थी जो किसी एक दल के नहीं थे लोगों की माने तो अनुप्रिया पटेल जनपद वासियों के लिए हर वक्त हर स्तर पर लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती हैं ।भारूहना स्थित उनके कार्यालय पर जो भी गया उसकी समस्या का निदान यथासंभव अवश्य किया गया ।जनपद वासियों ने जनपद मिर्जापुर में दूसरी बार तेजतर्रार व शिक्षित महिला प्रतिनिधित्व के रूप में सांसद अनुप्रिया पटेल को पाकर गदगद नजर आ रहे थे। चौराहे पर चर्चा में शामिल लगभग साठ वर्षीय व्यक्ति ने अनुप्रिया पटेल के शिक्षित होने का लाभ समस्त जनपद वासी अवश्य प्राप्त करेंगे यह वाक्य उसका बार-बार कहना इस ओर भी इशारा कर रहा था कि कहीं ना कहीं मजबूत राजनीतिक पकड़ का लाभ जनपद वासी अपने क्षेत्र के विकास के रूप में पाएंगे। बताया गया कि अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय स्तर की नेता बन चुकी हैं। राष्ट्रीय स्तर की सोच के चलते तमाम संकुचित विचारधाराओं से दूर-दूर तक कोई वास्ता भी नहीं रखना चाहती।अनुप्रिया पटेल के राष्ट्रीय सोच के चलते जनपद वासियों की भी एक अलग पहचान बनी है ।पूर्व में प्रतिनिधित्व के मामले में जनपद वासी अपने आप को यदि कभी असहज महसूस करते होंगे, लेकिन आज जनपद वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। सड़कों का विकास हो निरंतर पुल का निर्माण हो चाहे रेलवे का सुंदरीकरण हो बड़े औद्योगिक घरानों का जनपद में व्यवसाय का विस्तारीकरण हो मेडिकल कॉलेज से लेकर तमाम उपलब्धियां अनुप्रिया पटेल के खाते में लोगों ने जोड़ते हुए चर्चा की ।सभी के दुख सुख में हर वक्त खड़े रहने का एहसास लोगों को मिलता रहा। अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के अलावा वर्तमान सांसद अनुप्रिया पटेल ने दीपावली के शुभ अवसर पर जनपद के प्रत्येक नागरिकों को शुभकामना देते हुए लोगों से अपील किया कि लोग कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए ही त्योहारों को मनाए ।भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे तो वही अनुप्रिया पटेल के मुताबिक जनपद में अन्य तमाम विकास के कार्य करने का भी वादा उन्होंने दोहराया और कहा कि आने वाले कुछ समय में लोगों को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे। केंद्र सरकार की योजनाओं का जमकर सराहना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सदैव समाज की सोचते हैं जनहित कैसे हो इस पर प्लानिंग होती है व्यक्तिगत लाभ कि उनके डिक्शनरी में कोई भी जगह नहीं। चर्चा के दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि जब अनुप्रिया पटेल संसद में बोलती है तो हम सब अत्यंत अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं क्षेत्र के समस्त वासियों की आवाज बनकर हमारी नेता जब संसद में समस्या रखती हैं तो उस पर कार्यवाही भी होती है। चर्चा में एक सामान्य वोटर ने बातों बातों में ही अनुप्रिया की उपलब्धि पर बोलते हुए यहां तक कहा कि आप बिन्नानी चौराहे से अमरावती चौराहे तक चले जाइए आप को मिर्जापुर का नजारा बदला नजर आएगा।