अंबेडकर पार्क से झांकी व प्रभात फेरी भी निकाली गई-MIRZAPUR

101

9453821310-भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर का 127 वां जन्मोत्सव समारोह बड़ी ही धूमधाम से रमई पट्टी व घुरहू पट्टी में भी मनाया गया ।कार्यक्रम के दौरान एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें मुफ्त दवा वितरण किया गया ।इस मौके पर घुरहू पट्टी स्थित अंबेडकर पार्क से झांकी व प्रभात फेरी भी निकाली गई ।जो अंबेडकर पार्क से देहात कोतवाली होती हुई रमई पट्टी ,पुलिस लाइन,गिरधर चौराहा, पेहटी चौराहा ,घंटाघर,संकट मोचन,कचहरी होता हुआ अंबेडकर पार्क सभा में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद गौतम, सतीश कुमार गौतम , मणिकेश्वर चन्द्रा के साथ-साथ अन्य लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।