अंबेडकर प्रतिमा रखते ही, क्षति पहुंचाने की खबर मिर्जापुर

44

*मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि दिनांक 24.01.2020 को थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोलना मे ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से गांव के कुछ लोगो द्वारा बिना अनुमति के भोर के अंधेरे मे चोरी से लगभग 02 फिट की अम्बेडकर प्रतिमा रख दी गयी थी, तथा सुबह करीब 06 बजे यूपी 112 पर प्रतिमा क्षति पहुचाने की सूचना प्राप्त हुई,मौके पर क्षेत्राधिकारी चुनार,थाना प्रभारी अदलहाट मय फोर्स के पहुचे तथा प्रतिमा को पुलिस द्वारा कब्जे मे लिया गया, उक्त संबंध मे कब्जा करने वाले व क्षतिग्रस्त करने के कुत्सित कार्य करने वाले व्यक्तियो विरुद्ध अभियोग पंजीकरण किया जा रहा है व गिरफ्तारी की जायेगी।*