वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
दिनांक 13.05.2021 को थाना पड़री क्षेत्र निवासिनी एक महिला द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 03.05.2021 को समय 20.00 बजे गोलू उर्फ बाबू पुत्र मो0इस्लाम थाना पड़री मीरजापुर द्वारा उसकी(वादिनी) 14 वर्षीय भतीजी को शौच करने जाते समय अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली व जान से मारने की धमकी दी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।