आज सुमंगल पैलेस धुँधी कटरा में आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या साधवी संगीत के सानिध्य में
अक्षय तृतीय वर्षीतप पारणा महोत्सव का आयोजन किया गया । उक़्त अवसर पर साध्वी ने भगवान ऋषब देव की त्याग ,तप तपस्या की महिमा का वर्णन किया ।
कार्यकम का आरम्भ साध्वी शांति प्रभा , कमल विभा एवं मुदिता के मंगला चरण के द्वारा हुआ ।
उक़्त अवसर पर पटना ,रायबरेली ,बनारस एवं भदोई क्षेत्र से जैन समाज के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में पूनम चंद जैन , अनूप पुगलिया , शुभम् जैन , सोनल जैन , सुशीला पुगलिया , कमला देवी ,कविता भंसाली , अशोक चोराडिया ने अपने विचार व्यक्त किए ।
समारोह का कुशल संचालन महाबीर सेठिया ने किया ।
आये हुए अथितियों का स्वागत एवम् धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र जैन ने किया ।