समाचारअगर आपका चालान हो गया है तो आप डिजिटल के कई मोड...

अगर आपका चालान हो गया है तो आप डिजिटल के कई मोड का प्रयोग करके कर सकते हैं तुरंत भुगतान ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 82 13 10,

यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का जनपद में ई-चालान की कार्यवाही की जा रही है, इस संबंध में अवगत कराना है कि पूर्व में वाहन स्वामी द्वारा ई-चालान के जुर्माना का भुगतान ऑनलाइन, ऑनरोड एवं कैश कार्यालय में जमा कर किया जाता था, लेकिन वर्तमान समय में एन.आई.सी. द्वारा उक्त भुगतान मोड (Payment Mode) के अतिरिक्त,डिजिटल मोड की अन्य सुविधा जैसे –डेबिड/ क्रेडिट कार्ड, यू.पी.आई, निफ्टी/ आर.टी.जी.एस. सेवा भी प्रदान कर दिया गया है, जिससे वाहन स्वामी द्वारा कहीं से भी अपने वाहन के चालानों का आसानी से उक्त डिजिटल मोड से भुगतान किया जा सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं