अचानक 11000वोल्टेज का करेन्ट उतर आने से

126

छानबे। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के कलना गहरवार गाँव मे सोमवार को साढे तीन बजे अपरान्ह विजली करेन्ट की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गयी ।बताया जाता है कि कलना गहरवार गाव निवासी रामजी उर्फ शेरू पुत्र छोटेलाल उम्र 20वर्ष मकान के सामने कपडा की धुलाई कर रहा था पास मे ही स्थित लोहे के पोल मे अचानक 11000वोल्टेज का करेन्ट उतर आने से युवक चपेट मे आ गया।और बुरी तरह झुलस गया परिजन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सर्रोई ले गये जहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया ।मृतक दो भाई मे बडा था ।अविवाहित था ।मजदूरी आदि करके परिवार का सहयोग करता था मौके पर पहुची गैपुरा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा है ।चर्चा हैकि गिलहरी इन्सूलेटर पर चढ गयी थी जिसकी वजह से करेन्ट पोल मे उतर आया ।