समाचारअचीतपुर निवासी मोटरसाइकिल चालक की सड़क हादसे में हुई मौत व भांजा...

अचीतपुर निवासी मोटरसाइकिल चालक की सड़क हादसे में हुई मौत व भांजा गंभीर घायल, मिर्जापुर

मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
दर्दनाक सड़क हादसा,
आज दिनांक 05.07.2020 को समय करीब दोपहर 2:40 बजे अजीत पुत्र लक्ष्मण चौरसिया उम्र करीब-28 वर्ष निवासी अचितपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर मोटरसाइकिल नंबर यूपी 65 सीपी 9748 से अपने भांजे आशीष चौरसिया उम्र-21 वर्ष को बैठाकर अहरौरा सोनभद्र रोड पर जा रहे थे कि दुर्गा पहाड़ी मंदिर ग्राम पट्टी कला के पास अहरौरा नरायनपुर मार्ग खड़ी खाली ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दिए जिससे अजीत चौरसिया उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा उसका भाजा आशीष घायल हो गया, सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल को स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा इलाज हेतु ले जाया गया है व परिजनों को सूचना दे दी गई है, से शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं