समाचारअज्ञात पिकअप के धक्के से 6 वर्षीय बालिका घायल*

अज्ञात पिकअप के धक्के से 6 वर्षीय बालिका घायल*

हलिया*- स्थानीय कस्बा के हलिया लालगंज मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने गुरुवार की रात अज्ञात पिकअप‌ के धक्के से 6 वर्षीय बालिका घायल हो गई l घायल बालिका को परिजन आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए l जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया। कस्बा निवासी सतीश अग्रहरि की 6 वर्षीय पुत्री वेदिका अग्रहरि अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ी थी, तेज गति से आ रही अज्ञात पिकअप के धक्का मार दिया l जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई l परिजन तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए l जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया l इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि घायल बालिका का प्राथमिक उपचार के बाद सर व पैर में गम्भीर चोट होने से मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं