मड़िहान मीरजापुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के मीरजापुर सोनभद्र मार्ग पर पचोखरा गांव के पास गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।वहीं एक व्यक्ति की हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।जानकारी के अनुसार सोनभद्र जनपद के रमपथरा मधुपुर गांव निवासी विनोद उम्र 26 वर्ष अपने साथी विवेक विश्वकर्मा 35वर्ष निवासी मझुई ,के साथ मीरजापुर किसी काम से जा रहा था कि इसी बीच पचोखरा गांव के सामने पहुंचते ही अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों साथी घायल होकर जमीन पर तड़पने लगे ।इधर मड़िहान थाने के दरोगा लालजीत कुशवाहा रास्ते में जा रहे थे कि घायल अवस्था में देख तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया ।और विवेक के सर में गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टर कौशल कुमार मौर्य ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
———————————————————————————————–
राजगढ़ मिर्जापुर /राजगढ़ चौकी क्षेत्र के कंजर बस्ती में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज शाम को एसओ मड़िहान के के सिंह और राजगढ़ चौकी प्रभारी के नेतृत्व में छापा मारा गया जिसमें अवैध रूप शराब बनाते पाए गए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से 135 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया छापा पड़ने से कंजर बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल रहा लोग इधर-उधर प्रशासन को देख कर भाग रहे थे गड्ढा खोदकर शराब को छुपाया गया था जिस को प्रशासन ने नष्ट कर दिया और लगभग 50 कुंतल लहन को भी नष्ट किया गया