वीरेंद्र गुप्ता मिर्ज़ापुर 9453821310-
आज दिनांक 26.03.2021 को राम किसुन पुत्र स्व0 नचक निवासी देवरी दुबार थाना लालगंज द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि मेरे भाई सुरेश कुमार उम्र 45 वर्ष दिनांक 25.03.2021 को शाम करीब 7:00 बजे घर से आवश्यक सामान लेने हेतु मझारी जा रहे थे कि रात्रि में अज्ञात वाहन द्वारा पथरौरा पुलिया के पास धक्का मार दिया गया, जिससे भाई सुरेश कुमार की मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
अज्ञात वाहन द्वारा धक्का लगने से हुई मौत -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5