दिनांक 23.10.2022 को समय करीब 20.20 बजे थाना जमालपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम देवरिया ओवरब्रिज के पास ओमप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 सूर्य प्रसाद सिंह नि0 ग्राम हरिहरपुर (धारा) थाना जमालपुर मीरजापुर अपने भाई भानू प्रताप सिंह उम्र करीब 56 वर्ष के साथ जीवनाथपुर इण्डस्ट्रियल एरिया से वापस पैदल अपने घर जा रहे थे किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा प्रार्थी के भाई भानू प्रताप को टक्कर मार दिया जिनको घायल अवस्था में पुलिस एवं परिजनों के मदद से सीएचसी जमालपुर लाया गया। इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा भानू प्रताप उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया । इस घटना के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर मृतक के भाई से प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 105/22 धारा 279/304A भादवि बनाम अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अज्ञात वाहन ने भानू प्रताप सिंह को मारी टक्कर, भानु की मौत मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5