समाचारअठारह वर्ष पूरा करने वाले नवयुवकों की सूची अलग -MIRZAPUR

अठारह वर्ष पूरा करने वाले नवयुवकों की सूची अलग -MIRZAPUR

MIRZAPUR- मड़िहान एक जनवरी दो हजार उन्नीस तक अठारह वर्ष पूरा करने वाले नवयुवकों की सूची अलग से बनाएं बीएलओ
मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस अपरजिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता में मड़िहान तहसील के सभागार में सम्पन्न हुआ।तहसील दिवस में कुल56फरियादी आये किन्तु मौके पर एक भी मामलों का निस्तारण नही हुआ।सभी संबंधित बिभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को पंद्रह दिन में मामलों का निस्तारण कर रिपोर्ट देने को निर्देश दिया गया।एडीएम की निगरानी में 240जरूरतमंद गरीब बृद्ध असहायों को कम्बल बितरण वितरण किया गया।मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे शिथिलता पर मीटिंग के दौरान सुपरवाइजरों की जमकर क्लास लिया।कहा कि लापरवाही पर बीएलओ के खिलाफ कड़ी कार्यवायी की जाएगी।कहा कि बीएलओ को बता दिया जाय कि मृतक,डबल,अन्यत्र को सूची में परिवर्तित करें।

————————————————————————————————
मड़िहान किसान नेता आमरण अनशन पर
सोन लिफ्ट का पानी धधरौल बढ़ में गिराने समेत बिभिन मांग को लेकर क्रांतिकारी किसान नेता दीनानाथ सहयोगियों के साथ मड़िहान तहसील में मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठ गए।कहा कि जब तक मांग पूरी नही होगी तब तक किसानों के न्याय के लिए अनशन जारी रहेगा।क्षेत्र में पेयजल की किल्लत है तो सिचाई के लिए पानी कहाँ से किसानों को मिलेगा।किसानों को सरकार से आश्वासन तक सिमट कर रह जाता है।संयोजक सत्यप्रकाश सिंह व्यवस्थापक रामेश्वर सिंह प्रचारक सत्यप्रकाश सत्ते, आनंद कुमार ,नंदन सिंह,सरजू,अनिल कुमार राम दयाल आदि नेता उपस्थित रहे।

———————————————————————————————————-
मड़िहान पदाधिकारियों के चुनाव के लिए भरा गया पर्चा
मड़िहान तहसील में अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों की नयी कमेटी बिभिन्न पदों के चुनाव के लिए पर्चा भरा गया।अधिवक्ता त्रिवेणी प्रसाद दूबे ने बताया कि इसके पूर्व 12जनवरी को ही चुनाव होना था किंतु बार द्वारा मनमाना किया जा रहा था।जिसके वजह से समिति भंग कर नई समिति की निगरानी में 19जनवरी को चुनाव होगा।रामधनी सिंह,जंग बहादुर सिंह,राकेश सिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं