अतिक्रमण अभियान में व्यवधान करने वाले 7_8 व्यक्तियों पर गंभीर धाराओं में कोतवाली विन्ध्याचल में FIR दर्ज । पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कोतवाली में दिए गए तहरीर में लिखा है कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विन्ध्याचल मीरजापुर अवगत कराना है कि ग्राम कंतित तहसील सदर जनपद मीरजापुर में आराजी नं0 954 क लोक निर्माण विभाग की सड़क बनी हुई है उक्त सडक पर विजय निषाद पुत्र कल्लू निषाद एवं उसका दामाद राजेश पुत्र चन्दशेन निवासी बरकतपुर तहसील फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद द्वारा जबरन स्थाई एवं अस्थाई कब्जा कर रह रहे है
उक्त सम्बन्ध में गैलरी पाटनर राजेश मौर्या व अन्य व्यक्तियो द्वारा लागातार शासन जनपद अस्तर पर यह शिकायत कि जा रही है कि उक्त विजय निषाद पुत्र कल्लू निषाद हाल मुकाम कंतित स्थाई नि० ग्राम लेन्दुकी, तहसील मडिहान जनपद मीरजापुर द्वारा सडक पर कब्जा कर उसके व्यवसाय को लागतार प्रभावित कर रहा है एवं सरकारी सडक पर किये गये अवैध निर्माण को हटवाने एवं विपक्षी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जाये। चुकिं प्रकरण अन्य जिला (ODR) मिर्जापुर विन्ध्याचल अति व्यस्त मार्ग से सम्भावित होने के कारण प्रकरण में राजस्व स्तरीय टीम के सहयोग से चिन्हाकंन कराया गया अवैध कब्जा 250X 150375 Sqfeet पाया गया। इसके अतिरिक्त सडक की भूमि के आस पास अस्थाई रुप से नाद, ठेला ईट आदि व जानवर बाधकर कब्जा कर लिया गया है एवं लगातार अस्थाई कब्जा सडक मार्ग पर होता जा रहा है शासन में उच्चस्तर से लोग निर्माण विभाग व जिला प्रशानसन को अविलम्ब अवैध कब्जा सड़क मार्ग से हटाये जाने के लिखित एवं मौखित निर्देश दिये गये है
चुकिं सड़क मार्ग पर अवैध अतिक्रमण पाया गया जिसके क्रम में सार्वजनिक मार्ग पर हुए अतिक्रमण के सम्बन्ध में जनउपयोगी होने के कारण अवैध कब्जेदार विजय निषाद उपरोक्त को कई बार लिखित रुप से नोटिस के माध्यम से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये गये। उक्त अवैध कब्जेदार विजय निषाद द्वारा नोटिस की अन देखी कर अवैध कब्जा हटाने से इन्कार करता रहा। बल्कि अस्थाई रुप से अवैध कब्जा सड़क मार्ग पर बड़ता जा रहा था दुसरी ओर राजेश मौर्या पुत्र कान्ता प्रसाद मौर्या निवासी दूधनाथ चुगीं कंतित तहसील सदर मीरजापुर द्वारा शासन में अवैध कब्जा नही हटाने की शिकायत लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध की जाती रही अवैध कब्जा हटाने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा पुलिस एवं राजस्व के मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियो के सहयोग से प्रयास किया गया लेकिन उक्त अवैध कब्जेदार विजय निषाद द्वारा कब्जा न हटाकर विरोध करता रहा जिससे अवैध नही हटाया जा सका। अवैध कब्जेदार को कई अवसर दिया गया लेकिन उक्त अवैध कब्जेदार लागातार लोक निर्माण विभाग एवं प्रशानसन की निर्देशो एवं आदेशो का उलंघन करता है। उक्त प्रकरण में पूर्व में अवैध कब्जा हटाने के दौरान भी कब्जेदार द्वारा बाधा उत्पन्न की गयी लेकिन जनहित में उक्त अवैध कब्जेदार को मौका दिया गया। आज दिनांक 23.12.24 को पुनः शासन स्तर पर हुई शिकायत के क्रम में जिला प्रशासान के उच्चस्तरिय अधिकारियो के निर्देश पर सड़क पर हुए अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु मै सहायक अभियंता लो०नि० वि० मीरजापुर द्वारा अधिशासिय अभियंता लो०नि०वि० प्रा०ख० मीरजापुर के पत्र के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर थानाध्यक्ष विन्ध्याचल नायब ताहसीलादर शहर नायब तहसीलदार 96 राजस्व निरीक्षर शहर / विन्ध्याचल, अन्य क्षेत्रिय लेखपाल एवं थाना पुलिस की उपस्थिती मे सड़क पर हुए अवैध कब्जे को हटाने हेतु मौके पर गयें। जैसे ही अस्थाई ईट नाथ, बास, बल्ली, ठेला, अगीठी आदि जेसीवी के सहयोग से हटाने का प्रयास किया गया मौके पर उक्त अवैध कब्जेदार विजय निषाद पुत्र कल्लू निषाद उसका दामाद राजेश पुत्र चन्द्रसेन निवासी उपरोक्त बरकपुर फिरोजाबाद, उसकी पत्नी आशा देवी उसकी बेटियाँ साधना, राधा पुत्र संदीप एवं तीन चार अजात व्यक्तियो द्वारा एक मत होकर एक राय से ईटा पत्थर लेकर हटाने गई टीम पर धावा बोल दिया। जाने से मारने की धमकी देते हुए जेसीबी के सामने लेटकर व जेसीवी पर सरकारी कार्य बाधा डाल दिया जिससे मौके पर हम लोग भयभीत हो गये उक्त अवैध कब्जेदार एवं उसकी सहयोगियो द्वारा लागातार शासन, प्रशासन द्वारा, लो०नि०-वि०, आदि का नाम लेकर भद्दी भद्दी गालिया देते रहे जिससे मौके पर विभाग / पुलिस प्रशासन के अधि०/कर्मचारियो में अफरा तफरी का माहौल हो गया एवं मौके पर जन आक्रोश अवैध कब्जेदारो के विरुद्ध फैलने लगा।
शासन प्रशासन के विरुद्ध अवैध कब्जेदार विजय निषाद एवं उसकी पत्नी आशा देवी पुत्रिया साधना व राधा के द्वारा की गई उक्त अपमान जनक टिप्पणी से शासन प्रशासन को गहरा आघात लगा है एवं अपमानजनक की क्षेणी में आता है उक्त अवैध कब्जेदार विजय निषाद, उसके पत्नी, बेटिया, दामाद, व तीन चार अज्ञात व्यक्तियो द्वारा किये गये जान लेवा कृत्य से सार्वजनिक मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अवैध कब्जेदारो द्वारा जबरन रोक दिया गया मौके पर उक्त अवैध कब्जेदारो के कृत से कई राजस्व कर्मी / पुलिस के सिपाई, एवं महिला के सिपाही को आंतरिक चोटे आई है। घटना की सूचना पर उच्च स्तर के अधिकारी भी मौके पर पहुचंकर घटना की जानकारी ली। अवैध कब्जेदार विजय निषाद आदि द्वारा किया गया जान लेवा हमला से भय मौके पर अराजक्ता की स्थिति उत्पन्न होनो से सार्वजनिक मार्ग (सड़क) पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया नहीं जा सका जबकी सर्वजनिक मार्गो पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बन्ध में न्यायालयो द्वारा भी दिये गये निर्देश के अनुक्रम में शासन स्तर से कई शासनादेश भी निर्गत किये गये है। उक्त शासन के निर्देशो का अनुपालन उक्त अवैध कब्जेदार विजय निषाद पुत्र कल्लू निषाद एवं उसके परिवारिक सदस्यो तथा तीन चार साथियो द्वारा मौके पर किये गये विरोध व आराजकता के कारण नही हो सका जिससे तत्समय शासन व प्रशासन स्तर पर व आम जनता में विपरीत असर दिखा है उक्त सर्वजनिक मार्ग मिर्जापुर विन्ध्याचल के धाम के पहुचें से होने के कारण लगातार राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर के अति विष्शिट व्यक्तियो एवं न्यायालय के उच्च स्तरीय विष्शिय महानुभावो का आना जाना बना रहता है। साथ ही सडक ही जनपद भदोही प्रयागराज वाराणसी सोनभद्र से आने जाने का अति व्यस्त सड़क मार्ग भी है उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाया जाना सार्वजनिक दृष्टिकोण से अत्यंत आवश्यक है लेकिन उक्त अवैध कब्जेदार विजय निषाद पुत्र कल्लू निषाद उम्र लगभग 62 वर्ष, आशा देवी पत्नी विजय निषाद उम्र लगभग 60 वर्ष, साधना पुत्री विजय निषाद उम्र लगभग 20 वर्ष राधापुत्री विजय निषाद उम्र 15 वर्ष संदीप पुत्र विजय निषाद उम्र लगभग 17 वर्ष राजेश पुत्र चन्दसेन उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी बरकतपुर फिरोजाबाद व तीन चार अजात सहयोगियो हाल मोकाम ग्राम कंतित थाना कोतवाली विन्ध्याचल तहसील सदर जनपद मीरजापुर द्वारा कियेगये जान लेवा हमला, एक राय होकर व संगठित होकर किये अपराधिक जान से मारने कृत्य घोर आराजकता एवं इन लोगो द्वारा किये गये भय के माहौल से अवैध कब्जा नही हट सका एवं सरकार कार्य मे बाधा पड़ी अतः सार्वजनिक सडक मार्ग पर किये गये अवैध कब्जा को हटाने केलिये गई टीम पर जान लेवा हमले एक मत व एक राय से होकर संगठित रुप से जान से मारने की नियत घोर आराजकता एवं भय का माहौल उत्तपन्न करने, शासन प्रशासन की विरुद्ध अपमान जनक टिप्पणी करने, सरकारी सेवको पर जान लेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, एवं मौके पर अफरा तफरी करने व अन्य अपराधिक गतिविधिया मौके के करने के कारण उपरोक्त विजय निषाद एंव उनके परिवारिक सदस्यो तथा तीन चार अजात सहयोगियो के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोगपंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें। गुलाब चन्द SDM सदर उपजिला मजिस्ट्रेट मीरजापुर ने कहा कि सरकार के कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम सदर गुलाबचंद ने बताया कि अवैध रूप से अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।