शहर की सड़को को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अभियान में लगी पुलिस और प्रसाशन की टीम ने आज पुलिस कार्यालय से अस्पताल के बीच अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की ।मगर इस दौरान जब पुलिस कार्यालय के सामने होटल पर अतिक्रमण हटाने के दौरान टीएसआई बागीश विक्रम सिंह ने होटल मालिक के लड़के को तमाचा जड़ दिया।दरोगा जी के गुस्से का शिकार हुए लड़को को देख कर मौजूद लोग भी दरोगा जी पर विफर पड़े और लड़के को थप्पड़ मारने को लेकर परिजन टीएसआई से भीड़ गए। उधर अचानक झन्नाटेदार तमाचे से हैरान लड़का अपनी गाल सहला रहा था। जिसपर एक बुजुर्ग परिजन ने भी विरोध किया ।फिलहाल अभी कारण पता नही पाया है कि आखिर वह कौन सी बात थी जिसपर टीएसआई महोदय को इतना नागवार लगी कि सरेआम लड़के के गाल पर पुलिसिया थप्पड़ रसीद कर दीया।
होम समाचार