समाचारअत्यंत दुखद घटना हमें सबक लेनी चाहिए -- विधायक राहुल प्रकाश...

अत्यंत दुखद घटना हमें सबक लेनी चाहिए — विधायक राहुल प्रकाश कोल

लालगंज (मीरजापुर): थाना के पतुलखी मौजा मे रह रहे छोटे लाल बिन्द के घर में शुक्रवार को दिन मे बारह बजे दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग मे एक आठ वर्षीय बालक सहित मकान ट्रैक्टर थ्रेसर बाईक भैंस सहित पूरा गृह्स्ती जल कर खाक हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन बचाव कार्य कैसे करे किसी को नही सूझ पाया। पौने तीन घंटा बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड का वाहन तब तक सब जल कर खाक मे मिल चुका था। सड़क खराब होने की वजह से मौके पर समय से दमकल की गाड़ी नहीं पहुच सकी जिसकी वजह से बचने की सारी गुंजाइश ख़त्म हो गयी इस्थानीय विधायक राहुल प्रकाश कोल ने घटना पर अफसोस जाहिर किया है कहा है की अत्यंत दुखद घटना से हमें सबक लेनी चाहिए |इस्थानीय इस्तर पर दमकल की गाडीया मौजूद होनी चाहिए विधायक ने तत्काल SDM से वार्ता कर पीड़ित परिवार को सहायता देने व उसकी हर संभव प्रसासनिक मदद करने की बात उच्च अधिकारियों से कही है |भविष्य में ऐसी घटना की पुनराविती न होने पाए हमें पूरी सतर्कता व तैयारी रखनी होगी घटना पर बेहद चिंतित दिखे विधयक राहुल प्रकाश कोल |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं