समाचारअदलपुरा चौकी अंतर्गत सड़क हादसे में 80 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत...

अदलपुरा चौकी अंतर्गत सड़क हादसे में 80 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर

*आज दिनांक 12.03.2021 को प्रात: थाना चुनार के चौकी अदलपुरा अंतर्गत अदलपुरा जखनी मार्ग पर ग्राम कुशहा के पास ट्रैक्टर टाली से गंगाजली देवी पत्नी स्व0 खटाई लाल निवासी अदलपुरा थाना चुनार मीरजापुर उम्र लगभग-80 वर्ष का एक्सीडेन्ट हो गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी, सूचना पर चौ0प्र0 अदलपुरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं