
*जनपद मीरजापुर के थाना अदलहाट की घटना है, आज दिन में करीब 12.30 बजे थाना पर सूचना प्राप्त हुई ग्राम टेढूआ में दो व्यक्तियों में मारपीट की घटना हुई है, जिसमें सूरज गिरी नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अदलहाट मय पुलिस बल मौके पर पहुँचे तथा घायल व्यक्ति को उपचार हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेजवाया गया । घटना से सम्बन्धित आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो स्पष्ट हुआ कि दोनों व्यक्तियों में पहले से मनमुटाव चला आ रहा था । आज दोबारा झगड़ा हुआ और आपस में मारपीट हुई इस दौरान विशाल गिरी द्वारा सूरज
गिरी को पत्थर व चाकू से मार कर घायल कर दिया गया । इलाज के दौरान सूरज गिरी की ट्रामा सेन्टर वाराणसी में मृत्यु हो गयी है । मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । घटना स्थल का निरीक्षण “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा किया गया है तथा फोरेंसिक टीम द्वारा भी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है । मौके पर कानून एवं शांति
व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।*