आज दिनांक 11.11.2023 को समय करीब 03:30 बजे थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत बरूईपुर स्थित फौजी ढाबा के सामने मीरजापुर की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर वाहन संख्या UP 54 AT 8550 पिकअप का किसी अज्ञात वाहन में पीछे से टक्कर हो जाने के कारण पिकअप के खलासी नौशाद पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम इस्लामपुर(मगहरा) थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष की मृत्यु हो गई तथा पिकअप सवार एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोट आयी है जिसका इलाज स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी नरायनपुर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिवारीजन को सूचित करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अदलहाट क्षेत्रांतर्गत बरूईपुर स्थित फौजी ढाबा के सामने पिकअप चालक नौशाद की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5