मेहनत की कमाई पर चोरों की पड़ी नजर
मिर्जापुर बीते बुधवार के दिन पीड़ित संदीप यादव ने पुलिस को लिखित शिकायत पत्र में कहा कि संतोष, मंटू और शहादुर ने उसके घर में घुसकर रात्रि 12:00 से 2:00 के बीच घर का ताला तोड़कर अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे जेवरात जिसमें 1 किलो चांदी ,एक सोने की सकरी, दो मंगलसूत्र ,तीन थान सोने की बाली कान की, दो सोने की अंगूठी महिला की, दो पुरुष अंगूठी सोने की, तीन थान पैर का पायल ,एक झुमका व छोटे बच्चों का एक सिकरी, कमर करधनी, चांदी की हाथ की घड़ी ,व ₹50000 नगद लेकर फरार हो गए। पीड़ित प्रार्थी के पत्र को गंभीरता से लेते हुए अदलहट पुलिस ने नाम दज तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । पीड़ित परिवार के मुताबिक मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद भी ना तो चोर पकड़े गए और ना ही चोरी के माल की बरामदगी पुलिस कर पाई । जिससे पीड़ित परिवार सदमे में है। संदीप यादव ने बताया कि चोरी की घटना में चोरी की गई सामग्रियों में रिश्तेदारों का भी सामान चोरी हो गया है। जिससे उनको आर्थिक हानि तो हुआ ही साथ में मानसिक उलझने भी बढ़ गई। पीड़ित परिवार के लवकुश यादव ने मांग किया है कि पुलिस यदि इस घटना में गंभीरता दिखाएगी तभी माल की बरामदगी के साथ चोर जेल में होंगे । पुलिस अधीक्षक से पीड़ित परिजनों की अपेक्षा है कि अतिशीघ्र माल की बरामदगी करा कर चोरों को सलाखों के पीछे भेजें, जिससे चोरों के बढ़ते हौसले को रोका जा सके।
अदलहाट थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश ना होने से परिजन चिंतित ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5