समाचारअदलहाट थाने में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन-MIRZAPUR

अदलहाट थाने में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन-MIRZAPUR

अदलाहाट (मिर्ज़ापुर) साईंनाथ हस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर के बैनर तले अदलहाट थाने में स्वास्थ्य शिविर एवं भगवत क्रिया का आयोजन किया गया। शिविर में थाने के चौकीदार एवं सिपाहियों का शुगर,हृदय, आदि का जांच किया गया साथ ही दवा भी दिया गया।डा अमित तिवारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि थाने में खासकर जो चौकीदार काम करते हैं उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय और उनको नि: शुल्क दवा भी जाय जाय।चौकीदार का थाने के संचालन में अहम भूमिका होता है। साथ ही योगी कृपानंद ने भगवत क्रिया भी कराया।उन्होंने बताया कि भगवत क्रिया करने से बीमारी जल्दी ठीक होती है।इस दौरान डा दिनेश यादव,थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं