दिनांक 11.06.2021 को समय 22.00 बजेे के करीब थान हलिया क्षेत्रान्तर्गत अदवा नदी में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसपर सवार सचिन कुमार पुत्र कालू राम उम्र 30 वर्ष, सत्यदेव पुत्र राजू उम्र 20 वर्ष, नीरज पुत्र गुलाब उम्र 20 वर्ष, लवकुश पुत्र बसंतलाल उम्र 25 वर्ष व रामजी पुत्र जगदम्बा उम्र 25 वर्ष निवासीगण नेवढ़िया पाल थाना कोरांव जनपद प्रयागराज घायल हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हलिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर सभी घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया भिजवाया गया, जहाॅ से सत्यदेव एवं नीरज उपरोक्त को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मीरजापुर के लिए रेफर किया गया। थाना हलिया पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अदवा नदी में पिकअप के पलटने से पांच घायल, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5