अदवा बैराज नहर में स्नान के दौरान युवक डूबा

77


आज दिनांक 19.05.2022 को समय करीब 10.30 बजे थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम मनिगढ़ा निवासी अनिलेश देव पाण्डेय पुत्र अनुमोल देव पाण्डेय, उम्र करीब-18 वर्ष की अदवा बैराज नहर में स्नान के दौरान डूब गए, जिन्हे परिजनों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । सूचना समय करीब 12.50 बेज मिलने पर क्षेत्राधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष हलिया मय पुलिस बल स्वास्थय केन्द्र पर पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।