अधर्म की लपटों में भी धर्म के सुरक्षित रहने की व्यवस्था है होली-संजय जायसवाल

37



वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित की गई। नगर सह संघ चालक संजय जयसवाल के आवास पर कोविड-19 के नियमों के पालन के अनुरूप होली मिलन के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर संगठन के लोगों ने शिरकत की। मनोज श्रीवास्तव रवि साहू व दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।नगर सह संघ चालक संजय जयसवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहां की भारतीय परंपरा के अनुसार होली का पर्व अत्यंत प्राचीन है ।दंत कथाओं और पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक होलिका दहन के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को एक संदेश प्राप्त होता है ,ज्ञान मिलता है और होलिका दहन के कार्यक्रम से हम सब सीखते हैं कि लाख आसुरी शक्तियां भले ही हावी होने की चेष्टा करें लेकिन सत्य के लपट को नहीं बुझाया जा सकता ।भक्त प्रहलाद के सकुशल चिता से बाहर निकलकर आना यह दर्शाता है कि सत्य पराजित नहीं हो सकता कितनी भी आसुरी शक्तियां ज्वाला बन कर जलाना चाहे मगर सत्य के प्रति लगाव रखने वाले की जीत हमेशा होती है।