वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 8213 10,
15 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020 तक अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण होगा निःषुल्क राषन
खाद्यान लेने जाते समय मास्क व सूती कपडा अवष्य लगायें उपभोक्ता
मीरजापुर, 13 अप्रैल, 2020- जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि कोविड-19 के दृश्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल, मई व जून, 2020 में सभी अन्तयोदय एवं पात्र गृहस्थी राषनकार्डो पर प्रति यूनिट 05 किलोग्राम चावल का निःषुल्क वितरण कराया जायेगा। उन्होंनें बताया कि माह अप्रैल 2020 में सभी उचित दर की दुकानों पर दिनांक 15 अप्रैल, 2020 से 26 अप्रैल 2020 तक निःषुल्क चावल का दुकानवार नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थियों को सूचित करते हुये कहा कि दिनांक 15 प्रैल 2020 से 26 अप्रैल 2020 तक जनपद के सभी उचित दर विक्रताआेंं द्वारा सभी अन्तयोदय एवं पात्र गृहस्थी राषन कार्डो पर दिनांक 01 अप्रैल 2020 को प्रचलित यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 05 किलेग्राम की दर से चावल का निःषुल्क वितरण किया जोयगा। वितरण के समय सोषल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिष्चित रूप से राया जायें। उन्होंने कहा कि साथ ही खाद्यान लेने जाते समय कार्डधारक अपने चहरे का मास्क, रूमाल व सूती कपडे से अवष्य ढके रहें। खाद्यान लेने से पूर्व हर कार्डधारक दुकान पर उपलब्ध क हैण्डवाष, साबुन से हाथ अच्छी तरह धुलने के बाद ही ई-पाष मषीन पर अपना अगूंठा लगायें। विक्रेताओं को सेचत भी किया जाता है कि वितरण के संबंन्ध में किसी प्रकार की षिकायत प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।