मिर्जापुर जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन प्रवर्तन अधिकारियों ने रात भर ओवरलोडेड ट्रकों के विरुद्ध अभियान चलाया ।एआरटीओ एडमिनिस्ट्रेशन इनफोर्समेंट रवी कांत शुक्ला के द्वारा व यात्री कर अधिकारी रामसागर और प्रमोद कुमार के द्वारा रात में मिर्जापुर से नारायणपुर होते हुए अहरोरा रोड तक ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग की गई ।जिसमें एआरटीओ रवी कांत शुक्ला के द्वारा 5 ओवर लोडेड ट्रकों का चालान किया गया ।प्रमोद कुमार एआरटीओ व रवी कांत शुक्ला ने बताया यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी इसलिए ट्रक मालिक अपने ट्रकों पर ओवरलोडिंग ना कराएं।
अधिकारियों ने रात भर ओवरलोडेड ट्रकों के विरुद्ध अभियान चलाया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5