अधिकारी की लाश लटकता हुआ पुलिस ने की बरामद

22


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453821310,
विकास खण्ड सीखड़ के ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार के आज सायं विकास खण्ड परिसर के एक कमरे में जहाँ पर विकास खण्ड में तैनात पंचायत सचिव अपने शासकीय कार्यों का निर्वहन करते थे . में फाँसी लगाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है । सूचना प्राप्त होते ही उपजिलाधिकारी चुनार , प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सीखड़ एवं क्षेत्राधिकारी चुनार को घटना स्थल पर तत्काल भेजा गया । उपरोक्त प्रकरण की जाँच करने का उपजिलाधिकारी चुनार , प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सीखड एवं क्षेत्राधिकारी चुनार को निर्देश दिया गया है कि , जॉच कर आख्या तत्काल उपलब्ध करायें ।
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
दिनांक 29.07.2021 को समय 21.00 बजे के करीब रामनरेस एडीओ पंचायत विकास खण्ड सीखड़ जनपद मीरजापुर द्वारा थाना कछवां पर सूचना दिया गया कि विकास खण्ड सीखड़ में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत संतोष कुमार सोनकर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र 44 वर्ष निवासी सहुआईन का गोला थाना अहरौरा द्वारा सीखड़ ब्लाक स्थित अपने कमरे में छत के कुण्डी से गमछे के सहारे फासी लगा ली। सूचना पर उपजिलाधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक कछवां तथा चौकी प्रभारी खौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर परिजन मौजूद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के 01 पुत्र तथा 02 पुत्रियां है, जो जनपद वाराणसी स्थित शिवधाम नगर कालोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। थाना कछवां पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।