जिलाधिकारी ने आगामी नवरात्र में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत सिटी क्लब में नगर पालिका व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मीरजापुर 17 मार्च 2023- आगामी 21/22 मार्च 2023 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर 30 मार्च 2023 तक मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज स्थानीय सिटी क्लब के सभागार में नगर पालिका, पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था व कूड़ा उठान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी सफाई कर्मचारियों से जन संवाद कर उनकी बातों को सुना गया। जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्र मेला में बेहतर साफ सफाई हेतु सभी अधिकारी/ कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य करे। उन्होने कहा कि मेले में देश विदेश से श्रद्धालुगण आते है इस लिये भी हमे हर स्तर पर कोई कमी नही होने देनी चाहिये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार को निर्देशित करते हुये कहा कि इस बार पिछले नवरात्र मेला से भी बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, डी0पी0एम0 स्वच्छ भारत मिशन नगर पालिका संजय सहित सफाई निरीक्षक व सफाई उपस्थित रहें।