अधिवक्ता ज्योति श्रीवास्तव ने जरूरतमंदों को मुफ्त में कानूनी मदद देने का लिया निर्णय

115

मिर्जापुर कोन ब्लॉक की मुज़ेहरा कला निवासिनी ज्योति श्रीवास्तव ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर इलाके के लोगों को मिष्ठान एवं जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित करने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आज से उन्होंने प्रण लिया है कि महिलाओं को कानूनी सलाह के अलावा बतौर अधिवक्ता वह निशुल्क न्यायालय में जरूरतमंदों की पैरवी भी भी करेगी ।उन्होंने कहा कि उनको यह प्रेरणा उनके पति एडवोकेट आशीष श्रीवास्तव से मिला ।ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि समाज में कई ऐसे लोग जो कानूनी दांव पेंच से अनभिज्ञ होते हैं और अनावश्यक छोटी-छोटी नियमावली के चलते उनके जीवन का महत्वपूर्ण पल कोर्ट कचहरी व अन्य दस्तावेज में उलझा रहता है ऐसे में वह लोगों को निशुल्क एवं सटीक सलाह के साथ हर संभव मदद का प्रयास करेंगी। अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में सभी सुखी रहे सभी का विकास हो इसके लिए नरेंद्र मोदी के तर्ज पर सबका साथ सबका विकास और सब के विश्वास के फार्मूले पर वह निरंतर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहेगी ।जो भी उनके पास कानूनी मदद लेने आएगा उसकी मदद के लिए वह कभी पीछे नहीं हटेंगी। अधिवक्ता ज्योति श्रीवास्तव के इस निर्णय के बाद स्थानीय लोगों में हर्ष देखा जा रहा है।