अधिवक्ता ने उपजिलाधिकारी न्यायलय के सामने फूंक दी अपनी कोट-MIRZAPUR

36

9453821310 मड़िहान, आहत अधिवक्ता ने उपजिलाधिकारी न्यायलय के सामने फूंक दी अपनी कोट*
कलवारी गांव स्थित विवादित जमीन पर प्रशासन अधिवक्ता सत्यप्रकाश तिवारी को खेल खेला रही है।न्याय की मांग को लेकर तहसील के बरामदे में कई दिनों से अनसन पर बैठे पीड़ित को29 दिसम्बर की शायं तहसीलदार ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया था।किन्तु एक सप्ताह बाद फिर विवादित जमीन पर काम शुरू हो गया।जिससे आहत होकर तहसील अधिवक्ता उपजिलाधिकारी न्यायलय के सामने अपनी कोट फूक दी।