समाचारअधिशाषी अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड को वेतन रोकने का निर्देश

अधिशाषी अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड को वेतन रोकने का निर्देश


बाण सागर परियोजना मंे लापरवाही बरतने पर अधिकारियो को दी कड़ी चेतावनी, जुलाई के
अन्त तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश
अधिशाषी अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड को वेतन रोकने का निर्देश
मीरजापुर, 13 जुलाई 2021। मंत्री, जल शक्ति विभाग ( सिचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उत्तर प्रदेश, डा0 महेन्द्र सिंह का दो दिवसीय मीरजापुर भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत त्रिकोण दर्शन-मां विन्ध्यवासिनी, मां कालीखोह , मां अष्टभुजा का दर्शन कर विधिवत अर्चन पूजन किया। आज दोपहर 12ः00 से अष्टभुजा निरीक्षण गृह मे मंत्री महेन्द्र सिंह , ऊर्जा राज्यमंत्री व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा संयक्त रूप से विभागीय अधिकारियो के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक किया। मंत्री ने सिचाई विभाग की प्राचीनता एवं उपयोगिता पर महत्व डालते हुये बताया कि 1881 मे ही नहरो की रूप रेखा का सृजन हुआ तथा 1885 में नहर साकार हुआ। वर्तमान समय मे उत्तर प्रदेश मे लगभग 74000 पुल, पुलिया विद्यमान हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मात्र 100 दिन मे 25 हजार पुल पुलिया का निर्माण किया गया जो कि पूरे भारत मे एक इतिहास बना। कहा कि उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्र्रदेश सरकार की संयुक्त बाण सागर परियोजना प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली परियोजना हैं। बाण सागर परियोजना के काम को पूरा न होने से मंत्री द्वारा बाण सागर के सम्बन्धित अधिकारियो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कठोर चेतावनी दी तथा निर्देेशित किया कि बाण सागर के सभी कार्यो को माह जुलाई के अन्त तक किसी भी दशा मे पूर्ण कराते हुये परियोजना के नहर मे पानी छोड़ा जाये ताकि किसानो को सिचाई के लिये इसका लाभ मिल सकें। उन्होने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से भी कहा कि बाण सागर के कार्यो को वे स्वयं निरीक्षण कर तथा सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर जुलाई माह के अन्त तक किसी भी दशा मे पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। जरगो डैम, मेजा डैम, सिरसी डैम एवं अदवा डैम सहित जनपद के सभी डैम एवं बन्धो को अधिकारी भ्रमण कर परीक्षण कर ले जिस भी डैम/बन्धो एवं चेक डैमो मे पानी का सीपेज हो रहा हो उसे शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि जनपद मे निर्माणाधीन ऐसे चेक डैम जो पूर्ण करा लिये गये हो उसकी सूची ऊर्जा राज्यमंत्री एवं सम्बन्धित क्षेत्र के विधायक एवं जन प्रतिनिधियो को उपलब्ध कराया जायें तथा उनसे उसका स्थलीय निरीक्षण कराकर उन्ही के द्वारा लोकार्पण कराया जायंे। अधिशाषी अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड मिथलेश कुमार को कार्य मे लापरवाही बरतने पर इस महीने का वेतन रोकने का आदेश दिया हैं। अधिशाषी अभियन्ता लघु सिचाई के द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष में जनपद मे तीन चेक डैम एवं तालाब निर्माण के लिये लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसका निर्माण पूर्ण करा लिया गया है। यह भी बताया गया कि जनपद मे 252 चेक डैम है सभी की जियो टैगिंग कर दी गयी हैं। मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी तालाबो एवं चेक डैमो पर बोर्ड लगवाते हुये वृक्षारोपण सुनिश्चित कराये तथा चेक डैमो पर सी0सी0 कैमरा लगवाना सुनिश्चित कराये। नहरो की समीक्षा करते हुये उन्होने कहा कि नहर किसानो के फसल उत्पादन की प्रमुख कड़ी है अतएव सभी नहरो को समय पर सफाई कराते हुये सीपेज के मरम्मत काराया जाये एवं यह सुनिश्चित किया जाये कि नहरो के टेल तक पानी अवश्य पहुॅचे। उन्होने कहा कि सभी नहरो के पुल एवं पुलिया अच्छे ढंग से हो यदि कही टूटे हो तो उसका तत्काल मरम्मत करा लिया जायेे। उन्होने यह भी कहा कि नहरो के माध्यम से किसानो के धान की फसल को सिचाई के लिये पानी समय से उपलब्ध कराया जायें ताकि किसानो को किसी भी प्रकार परेशानी नही उठानी पड़े। समीक्षा बैठक में जनपद के सभी डैम, बन्धो व चेक डैमो मे उपलब्ध पानी के बारे मे जानकारी प्राप्त की गयी।
’जल जीवन मिशन’ हर घर जल के अन्तर्गत मीरजापुर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के सरफेस वाटर/ग्राउंड वाटर के कार्यो के समीक्षा करते हुये मंत्री कहा कि कराये जा रहें कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराते हुये अक्टूबर माह तक अधिकतम कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि इसके लिये यदि आवश्यकता पड़े तो मैन पावर बढ़ाते हुये कार्य मे प्रगति लायी जायें। यह भी कहा कि गुणवत्ता के साथ लापरवाही किसी भी बर्दाशत नही की जायेगी। योजना की समीक्षा के दौरान औहगी कला, ग्राम पाइप पेयजल योजना, महोदव, तलार, महुआरी, दंती, गठौरा, धौहा, मानिकपुर तथा लेड़ुकी मे ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के प्रगति की जानकारी लेते हुये सभी बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी। नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने बताया कि जनपद मे कुल 27 नाला है जिसमे से 18 मीरजापुर एवं 9 विन्ध्याचल मे हैं। अधिकांश नालो पर कार्य पूर्ण कराया गया हैं । समीक्षा के दौरान विन्ध्याचल मे गंगा नदी के किनारे निर्माणाधीन घाटो एवं बाढ़ नियंत्रण प्रोजेक्ट के तहत गंगा नदी के कटान को रोकने के लिये कराये जाने वालेे कार्यो के प्रगति के बारे मे भी विस्तृत जानकारी ली गयी। जल निगम की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल निगम के द्वारा बताया गया कि कुल 62 टंकियो के सापेक्ष 44 टंकिया सुचारू रूप से पूर्ण क्षमता के संचालित हैं। योजनान्तार्गत 29 हजार कनेक्शन के सापेक्ष 25486 घरो को कनेक्शन दे दिया गया हैं। मंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन टंकियो के कार्य मे तेजी लाते हुये सितम्बर माह तक पूर्ण करा लिया जायें।
मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसमे 30 हजार गाॅवो मे एक साथ टंकी निर्माण का कार्य अविलम्ब प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि उसी कम्पनी/कार्यदायी संस्था के द्वारा निर्माण के बाद अगले 10 साल तक उसे चलाने का काम तथा मरम्मत का कार्य कराया जायेगा। अन्त मे उन्होने कहा कि सिचाई एवं जल निगम अपनी कार्यशैली मे सुधार लाते हुये योजनाओ मे अच्छी प्रगति लायें ताकि जनता के बीच विभाग की अच्छी छबि बन सकें। बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता सिचाई कार्य मंण्डल, अधिशाषी अभियन्ता सिरसी बाढ़ प्रखण्ड, नहर प्रखण्ड, सिचाई प्रखण्ड, अभाव खण्ड, भूगर्भ जल, विद्यत वितरण खण्ड, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उपस्थित रहेें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं