अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने जतायी नाराजगी,सफाई नायक का एक दिन का वेतन काटने का आदेश

129


*चौबेटोला वार्ड में गंदगी देख अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने जतायी नाराजगी,सफाई नायक के खिलाफ स्पष्टीकरण सहित एक दिन का वेतन काटने का आदेश*

◆ *निरीक्षण में कई कर्मचारी मौके पर नही थे मौजूद,मनमाने ढंग से लगाई गई अनुपस्थित कर्मचारियों की हाज़िरी*

मीरजापुर।अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के चौबेटोला वार्ड में किये गये निरीक्षण के दौरान सफाई नायक सुनील द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर की गयीं लापरवाही सामने आयी।निरीक्षण के दौरान वार्डो में कई जगहों पर गंदगी,कूड़ा-कचरा एवं नालियां भरी हुई पायी गयी।वार्ड के निवासियों द्वारा भी सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई नायक के खिलाफ शिकायत भी की गयी।अधिशासी अधिकारी के द्वारा बीटवार निरीक्षण में भी कई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये लेकिन सफाई नायक द्वारा मनमाने ढंग से मास्टररोल पर अनुपस्थित कर्मचारियों की उपस्थिति दिखायी गयी थी।अधिशासी अधिकारी ने इसे गम्भीरता से लेते हुये सफाई नायक का एक दिन का वेतन काटने के आदेश के साथ स्पष्टीकरण भी मांगा है।इस मौके पर उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली थी।आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वार्डो में सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही सामने आयी है।सफाई नायक का स्पष्टीकरण और एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।संतोषजनक जबाब न मिलने पर इनके ऊपर विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी।