अध्यापक के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला-MIRZAPUR

मड़िहान
हालिया क्षेत्र के दिघियां प्राथमिक विद्यालय से घर वापस लौटते समय सोमवार को तीन बजे बेला जंगल मे बाईक सवार बदमाश अध्यापक को चाकू से घायल कर पर्स में रखा दो हजार रुपया छीनकर फरार हो गया।अध्यापक की सूचना पर पहुँची सौ नंबर पीआरबीपुलिस मौके पर पहुँचकर घायल को इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।घायल अध्यापक ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ थाने में तहरीर दी।तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
अहरौरा थाना क्षेत्र के घासीपुर बसारी निवासी मुनिराम सिंह का पुत्र चंद्रभूषण सिंह34वर्ष हालिया थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिघियां से शिक्षण कार्य के बाद घर वापस आ रहा था।मड़िहान थाना क्षेत्र के अपरखजुरी बांध पहुँचा ही था कि अपरचित बाईक सवार रोक लिया।अध्यापक से बताया कि मैं भी नवोदय विद्यालय में क्लर्क हूं।तीन किलोमीटर कम होने की बात कहकर जंगल के रास्ते साथ मे चल दिया।कुछदूर के बाद सुनसान स्थान पर लघुशंका की बात कहकर बाईक रोक लिया।तमंचा निकालकर सोने की चैन अंगूठी मांगने लगा।बिरोध करने पर अध्यापक के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।शोर मचाने पर अपरखजुरी बांध की डूब में फसल की कटाई कर रहे कुछ किसानों की नजर दोनों पर पड़ी तो बदमाश को दौड़ा लिए।मजदूरों की संख्या अधिक देखकर बदमाश बाईक लेकर भाग निकला।अध्यापक की चैन अंगूठी तो बच गयी किन्तु पर्स समेत दो हजार रुपया लेकर भाग निकला।